पंचायत समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कल

धनबाद | भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बतलाया है कि कल धनबाद जिले के पंचायत समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है यह शिविर पार्टी के जिला कार्यालय में संपन्न होगा जिसकी सारी तैयारीयां पुरी कर ली गई है।

प्रशिक्षण शिविर में कुल पांच सत्र आयोजित किये जायेंगे।

जिसका उदघाटन निरसा की माननीय विधायक अपर्णा सेनगुप्ता करेंगी तथा समापन धनबाद के माननीय सांसद पशुपति नाथ सिंह करेंगे।

साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश सिंह जी पार्टी के प्रवक्ता अविनेश पाठक जी एवं सत्येन्द्र कुमार जी अन्य सत्रों को संबोधित करेंगे।

इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के लगभग 150 सौ निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्य प्रशिक्षण लेंगे।

नेता द्वय ने बताया कि पार्टी एवं सरकार की विचारधारा एवं अन्य उपलब्धि को पंचायत समिति के सदस्य  बेहतर तरीके से समझेंगे तो बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर पायेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में सदैव लगी रहती है।

इस प्रशिक्षण से उन्हें और भी अच्छे ढंग से जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा।

इस आशय की जानकारी धनबाद महानगर के सह मिडिया प्रभारी चन्द्र शेखर मुन्ना ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *