कतरास :-भाजपा अनुसूचित ( जाति ) मोर्चा धनबाद महानगर की ओर से रविवार को गुहीबांध बस स्टैंड कतरास में संविधान दिवस धुमधाम से मनाया गया जिसमे सबसे पहले बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद महानगर के जिला अध्यक्ष गौर चन्द बाउरी उपस्थित रहे मौके पर उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी हमारे भारत का संविधान निर्माता हैं कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता है हमारे देश का संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने लिखा है संविधान तैयार करने में उन्हें 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे यह 26 नवंबर 1949 को बनकर पूरा हो गया फिर 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ साल 2015 में भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था इसलिए हम सब को संविधान के दिए हुए अधिकार से अनुसूचित जाति समाज के लोगों को हक अधिकार मिल रहा है कार्यक्रम के अंत में लोगों को बीच मिठाईया बांटी गई मौके पर महेश पासवान रामजीत भुईया भारत शर्मा छोटु पासवान शिबू हांडी रामकुमार साहू बबलू मिश्रा पिंटू गुप्ता अरुण सिंह बुधन हरि बेचन हरि रवि हरि सुरेश गुप्ता राम जी चौहान लाल बाउरी दिलीप बाउरी आनंद बाउरी अशोक अग्रवाल कमलेश पासवान गणेश बगती रोहित उरांव यदि मौजूद थे