धनबाद/उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने एवं अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन वरीय पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एवं 24 x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
उपायुक्त के निर्देश पर 24 x 7 संचालित कंट्रोल रूम में 6 दंडाधिकारी एवं तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्रॉप गेट संख्या एक में तीन दंडाधिकारी, त्रिभुज क्षेत्र में 6 दंडाधिकारी, इमरजेंसी विभाग के गेट संख्या एक में 6 तथा गेट संख्या दो में 3 दंडाधिकारी, निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए तीन दंडाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद, श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, एपीओ श्री संतोष कुमार को प्रतिनियुक्त किया है।
इसके साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं 6 रिजर्व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।