धनबाद/कतरास / राजगंज से महुदा तक बन रही फोरलेन सड़क बनाने वाली कंपनी की मनमानी से कतरास बाजार की हज़ारो आबादी परेशान है.तिलताड़ की नाली के ड्रेन को राहुल चौक के पास ओपेन कर दिया है.रोड पर नाली का पानी बह रहा है.दुर्गंध से लोगो का जीना दूभर हो गया है. एक तो कोरोना ने लोगो को डरा दिया है.उपर से इस कंपनी की मनमानी से लोग त्रस्त है.राहुल चौक ही नही बल्कि बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार शाखा के पास भी है यही हाल है.जहा आस-पास के मुहल्ले का गंदा पानी यहीं जमा हो कर सड़को पर जा रहा है.लोगो ने बताया कि नगर निगम को कई बार शिकायत की. लेकिन कोई हल नहीं निकला.यहां कोई सुनने वाला नहीं है.
Categories: