छत्तीसगढ़/भाटापारा/ भाटापारा पुलिस ने तीन मई को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के एक नाबालिग सहित नव आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया ।
क्या था मामला
भाटापारा शहर थाने के महारानी चौक स्थित शराब दुकान के सी ऐम सी कंपनी रकम कलेक्शन रूम से अठाईस लाख पचीस हजार दिनदहाड़े चोर चोरी कर भाग गए भाटापारा पुलिस ने इसकी जानकारी पाकर सीसीटीवी के आधार पर हुई चोरो की पहचान कर चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित नव आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । चोरो ने तीन मई को दिन दहाड़े चोरी को दिया था अंजाम। चोरी का मास्टर माइंड सी ऐम सी कंपनी में पूर्व के कर्मचारी था । अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । फिल्मी स्टाइल में दिया गया था घटना को अंजाम। चोरी की गई रकम सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल ,मोबाइल को जप्त किया गया ।