दिल्ली | दीपावली के सुअवसर पर लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा ने अपने विधायक निधि से क्षेत्र के अलग-अलग 12 पार्कों में 53 एलईडी लाइट लगवाकर क्षेत्रवासियों को तोहफा दिया।
जिन स्थानों पर लाइटें लगवाई गई हैं वो ललिता पार्क वॉर्ड के विश्वकर्मा पार्क गुरुद्वारा, लक्ष्मी नगर वॉर्ड के जगत राम पार्क, संजय पार्क गुरु रामदास नगर, नियर कुलदीप नर्सिंग होम, कुन्दन नगर गुरुद्वारा, शकरपुर वॉर्ड के संजय पार्क, महिला पार्क, गैस एजेंसी पार्क, चन्द्रशेखर पार्क और पाण्डव नगर वॉर्ड के डी पार्क, नियर एस ब्लॉक स्कूल व साकेत ब्लॉक मण्डावली हैं।
इस अवसर पर विधायक अभय वर्मा ने क्षेत्रवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्रवासी पार्कों में लाइट की व्यवस्था न होने की शिकायत कर रहे थे और शाम के समय कुछ असामाजिक तत्व अवैध क्रियाकलाप करते थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मैंने विधायक निधि से 53 एलईडी लाइट लगवाकर क्षेत्रवासियों को दीपावली का तोहफा दिया।
कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर निगम पार्षदा अलका राघव, ललिता पार्क मण्डल अध्यक्ष सुनीत अग्रवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी नगर मण्डल अध्यक्ष ललित निगम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अरोड़ा, शकरपुर मण्डल अध्यक्ष संजीव शर्मा, हरिशंकर शर्मा, राजेश तिवारी, पाण्डव नगर मण्डल अध्यक्ष सोहन कुमार, उर्मिला राय सहित आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और विधायक अभय वर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।