गया। गया के चौगाईe स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने को लेकर छात्रों को चुनाव प्रक्रिया और वोटिंग सिस्टम को समझाने के लिए विधायक में पांच पदों पर चुनाव की प्रक्रिया को अपनाया गया। इस प्रक्रिया में छात्रों ने नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया था। शुक्रवार को वोटिंग किया गया था। चुनाव को संपन्न करने के लिए पीठासीन अधिकारी का चयन किया गया था। पीठासीन अधिकारी की भूमिका में वर्ग दशम की अंसु प्रिया और मोहित कुमार ने बखूबी निभाया। प्रजाइडिंग अधिकारी के रूप में मुकेश कुमार, नीरज कुमार, करण कुमार, अरहया, मनीषा, शिवानी , गायत्री काजल ने अहम भूमिका निभाई।
शिक्षको में श्वेता , पंकज सर, नवीन सर, विनोद सर, अनीश सर, कुमार संजय ने अहम भूमिका निभाई।
आर आर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने बताया कि लोकतंत्र को समझने और मजबूती देने को लेकर छात्रों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया को समझाया गया। जिसमे पांच पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई थी और नामांकन के बाद वोटिंग की गई। इसमें छात्रों में काफी उत्साह देखा गया और शिक्षको ने भी अपना भूमिका बखूबी निभाया है। विद्यालय में छात्रों के बीच शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।