बेंगाबाद। सोनबाद पंचायत के कोयरीडीह वनभुमि को भूमाफियाओं से अधिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को डीएफओ पूर्वी भाग गिरिडीह को पंचायत के वार्ड सदस्य भुवनेश्वर मंडल और मुखिया चमेली देवी ने संयुक्त हस्ताक्षर कर आवेदन सौंपा है आवेदन में कहा है कि खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत सोनबाद पंचायत के मौजा कोयरीडीह जंगल जिसका खाता नंबर 10 प्लॉट नंबर 02 और 03 है जिस पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए मापी वर्ष 2013 में का पिलर को हटाकर ट्रेंच के बाहरी वन भूमि को अतिक्रमण किया जा रहा है और कुछ हिस्सा पर बाउंड्री और मकान बनाकर बिक्री भी कर चुका है और अभी भी कार्य बदस्तूर जारी है जो बिल्कुल अवैध है। गिरिडीह शहर से नजदीक रहने के कारण जमीन ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। वह भुमाफियाओ द्वारा बाहरी लोगों को फर्जी का कागज दिखाकर सिर्फ जमाबंदी कागज बनाकर मोटा राशि लेकर वनभूमि को बेचा जा रहा है आवेदन में मुखिया चमेली देवी ने उल्लेख किया है कि जांचोंपरान्त अग्रसरित कार्रवाई की जाए वहीं अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह को भी आवेदन देकर उक्त वनभुमि जमीन पर अतिक्रमण रोग लगाने की मांग की है ।