औरंगाबाद की तरह नवादा, जहानाबाद एवं अरवल मे भी मगध विश्वविद्यालय का शाखा खुले – कॉंग्रेस

गया ।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, श्रवण पासवान, प्रो अरविंद कुमार सिंह, प्रो विश्वनाथ कुमार, उदय शंकर पालित, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद समद, अहमद राजा खान, विशाल कुमार, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, आदि ने राज्यपाल सह कुलाधिपति बिहार तथा कुलपति मगध विश्वविद्यालय से औरंगाबाद के तर्ज़ पर छात्रों के हित मे नवादा, जहानाबाद,अर वल, मे भी मगध विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय खोलने की मांग की है। नेताओं ने कहा कि जब मगध विश्वविद्यालय परिसर से औरंगाबाद की दूरी 80 किलोमीटर होने के कारण वहां के छात्रों को आने, जाने मे परेशानी को देखते हुए कल वहाँ के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज मे विश्वविद्यालय का शाखा खोला गया, तो अर वल जिसकी दूरी मगध विश्वविद्यालय से 96 किलोमीटर है। नवादा की दूरी 72 किलोमीटर,तथा जहानाबाद की दूरी 70 किलोमीटर होने के बाबजूद ईन तीनों जिलों मे भी मगध विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय खोलना नितांत आवश्यक है।नेताओं ने कहा कि नवादा जिला के बुढऊ ली में मगध विश्वविद्यालय का 250 एकड़ जमीन वर्षो से खाली पडी हुई है, जिसमें सन 1996 मे तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री ने इस जमीन पर मगध कृषि विश्वविद्यालय हेतु शिलान्यास किया गया था, परंतु राज्य सरकार के निर्णय नहीं होने के कारण यह ठंढ़ा बस्ता मे डाल दिया गया है।नेताओं ने कहा जहानाबाद के एस एस कॉलेज जहानाबाद भी काफी पुराना कॉलेज है, जिसमें शाखा कार्यालय खोला जाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *