हजारीबाग जिले में एफिलिएटेड स्कूल माउंट एगमोंउट के 12वीं के छात्र
हजारीबाग : हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के समीप लोटवा डैम में माउंट एमओयू स्कुल के छह छात्र के डुबने की खबर है ।सभी छात्र डैम मे तैरने के लिए गये थे ।गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डुब गये।इस धटना पर राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने दुख प्रगट किया है और जिला के शीर्ष अधिकारी को राहत और बचाव कार्य तत्काल चलाने का आदेश दिया है।अब तक पांच शव निकाले गये है,शेष की खोज हो रही है। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर इचाक थाना क्षेत्र नेशनल पार्क समीप में लौटवा डैम पानी से गहराई लबालब भरा हुआ डैम हजारीबाग सीबीएसई स्कूल माउंट एगमोंउट के छात्र मंगलवार को स्कूल से सात बच्चे डैम में नहाने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही सभी ने छलांग मार कर तैरना शुरू किया एक एक कर सभी डुब गये। सात बच्चों में एक बच्चा को सही सलामत निकाला गया वहीं 6 बच्चे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई चार बच्चो का शव ग्रामीण के द्वारा निकाला गया है दो बच्चे का शव प्रशासन के द्वारा खोजबीन जारी है ।
।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने इस घटना को ह्रदय विदारक धटना बताया है और जांच की मांग की है।