बेंगाबाद में शांति समिति की बैठक

पंडाल में सीसीटीवी कैमरे के जरिए होगी शरारती तत्वों की पहचान

   बेंगाबाद । दुर्गा पूजा को लेकर  शांति समिति की बैठक  बेंगाबाद थाना स्वागत कक्ष में सोमवार  को हुई ! जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मीना देवी ने की । मौके पर इंस्पेक्टर ममता कुमारी बीडीओ निशा कुमारी थाना प्रभारी विकास पासवान बीसुत्री अध्यक्ष  नुनूराम किस्कू उर्फ टाईगर उपाध्यक्ष निलकंठ मंडल जिप सदस्य कैदार हाजरा मुखिया राजेंद्र  प्रसाद वर्मा  राजेश कुमार सुरेन्द्र सोरेन   मुखिया प्रतिनिधि  चंद्रकांत मंडल  रमेश वेसरा  पंसस प्रतिनिधि द्वारिका रजक सामाजिक कार्यकर्ता  विपिन सिंह  शिवपूजन राम सहोदर मंडल अब्दुल  गनी उर्फ टिंकु संदीप गुप्ता सहित कई थे ।  इस मौके पर बेंगाबाद प्रशासन पदाधिकारियों ने पूजा समिति सदस्यों को शांतिपूर्ण सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की ! बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा  पूजा समिति पंडाल में सीसीटीवी कैमरा का व्यवस्था करें ताकि असामाजिक तत्व के लोगों की शरारती हरकत की पहचान आसानी से हो सके।  एडमिन ग्रुप से अनुरोध की जाती है कि आपत्तिजनक फोटो वायरल ना करें । वही पूजा समिति सदस्यों को आगाह किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिम्मेवार पूजा समिति स्वयं होगी बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी  ने कहा कि जो भी श्रद्धालु  मां दुर्गा के दर्शन करने आएंगे उनको दर्शन कराना पूजा समिति सदस्यों को जिम्मेवारी दी जाती है ! वही बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान  ने बारी बारी से  बेंगाबाद के तमाम पूजा कमेटी सदस्यों  से  जानकारी  ली ! प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट का भी  जानकारी  लिया गया। वहीं पूजा समिति के सदस्यों को भी अपनी अपनी बात रखने का मौका दिया गया  हालांकि  प्रशासन ने  कहा की  किसी भी प्रकार की  कोई  असामाजिक तत्व के लोग  हुडदुंग मचाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना  थाना को दे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *