बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान के प्रांगण में नवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य गोपाल शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,भाजपा के वरीय सदस्य अयोध्या सिंह ,आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि को दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि गोपाल शरण सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा की अवसर पर आयोजित रामलीला हमारी संस्कृति सभ्यता का धरोहर है। विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने संबोधन के क्रम में कहा कि सनातनी परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का मंचन वर्तमान पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो हमें संस्कार सिखाने का कार्य करती है । मौके पर दुर्गा पूजा समिति के सचिव संजय गुप्ता, उपसचिव संजीव कुमार , कोषाध्यक्ष पवन सिंह पप्पू रामसेवक शर्मा, रवि कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद ,मनीष सोंडिक ,राहुल कुमार, फेकू प्रसाद ,आनंदी कुमार ,मूर्तिकार सुमित कुमार, सोनू जायसवाल दिलीप लाइट सहित अन्य उपस्थित थे।