डेहरी (रोहतास): बिहार। डेहरी नगर क्षेत्र स्थित स्टेशन झुनझुनवाला वाटिका में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमिया नगर के तत्वाधान में मंगल पाठ उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 301 महिलाओं ने मंगल पाठ किया। राणी सती का कथा कहते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। झुनझुनवाला वाटिका में प्रत्येक नवमी के उत्सव पर मंगल पाठ का आयोजन होता है महिलाओं ने श्री रानी सती दादी के जन्म से लेकर शिक्षा -दीक्षा, शादी और वीरगाथा का वर्णन किया महिलाओं ने विधि विधान से हल्दी रस्म निभाई इस दौरान मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे कौन सा काम किया है जय दादी के गगनभेदी नारो से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। मंगल पाठ में समाज की महिलाएं एक जैसी चुनरी और लाल साड़ी में भजनों का आनंद ले रही थी। कोलकाता से आए हुए कथा वाचक सूरज शर्मा के भजनों से उत्सावी माहौल बन गया।
रानी सती का दरबार रहा आकर्षण का केंद्र
रानी सती का सजाया दरबार आकर्षण का केंद्र रहा बहुत ही अच्छे अच्छे भजन दादी की महिमा का बखान करते हुए कथा सुनाई मंगल भवन मंगल हारी नारायणी तेरो नाम गीत सॉन्ग महिलाओं के समूह नृत्य ने समां बांध दिया मंगल पाठ के बाद रानी सती दादी के जन्म से लेकर विवाह तक की लीला का मंचन किया गया कोलकाता से आए नट ग्रुप कलाकारों द्वारा मशहूर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की पाठ समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष पवन कुमार झुनझुनवाला संरक्षक संत शर्मा सचिव वेद शर्मा कमल डालमिया चंदन शर्मा प्रभु पांडे प्रेम पांडे संजय गुप्ता पीयूष अग्रवाल मोहित अग्रवाल ऋषिपाल विजय सोनी श्रवण कुमार अटल अर्जुन केसरी अमित अग्रवाल सहित सैकड़ो दादी भक्त मौजूद।