बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ” मेरी माटी मेरा देश “कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा आयोजित की गई ।जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती निहारिका कुमारी ने किया। इस मौके पर विभिन्न जगहों से लाई गई मिट्टी का कलश में एकत्रीकरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक डाॅ संजीव रंजन ने उपस्थित स्वयंसेवकों को पंच प्रतिज्ञा दिलवाई। ज्ञातव्य हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ये आयोजन पूरे देश में हो रहा है जिसमें पूरे देश से मिट्टी का एकत्रीकरण कर दिल्ली के अमृत वाटिका में स्थापित किया जाएगा।इस मौके पर नितेश मिश्र, आरिफ रजा, सुमित कुमार, राजेश, ओमप्रकाश, प्रवीण सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे। कालेज के प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र ने इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम को अपनी शुभकामना दी है। बकौल उनके ऐसे आयोजन छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार करते हैं जो आज के संदर्भ में बेहद जरूरी है।