सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा को लेकर उपायुक्त के नाम अंचलाधिकारी बेंगाबाद को ग्रामीणों ने सौपा आवेदन

बेंगाबाद। सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को सोनबाद पंचायत के गादी के ग्रामीणों ने गिरिडीह उपायुक्त के नाम अंचल अधिकारी बेंगाबाद को आवेदन सौंपा है आवेदन में उल्लेख है कि खाता संख्या 23 प्लॉट संख्या 551 रकवा लगभग 34 एकड़ जमीन जो की सर्वे में जंगल झाड़ी के नाम से दर्ज है। जो गिरिडीह रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित है ।वर्षों से जंगल झाड़ी का जमीन जो कि वर्तमान में कुछ भूमाफियाओं द्वारा जाली एवं फर्जी कागजात बनाकर जेसीबी द्वारा ट्रेंच कटा दिया गया एवं पूरा सरकारी जमीन को नाजायज कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और अभी भी उपरोक्त जमीन पर कार्य चालू है जिससे पूरे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है यदि समय रहते हुए प्रशासन इस और ध्यान नहीं दिया त़ो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ।ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग किया है कि फर्जी कागजात को रद्द करते हुए दोषी लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।वही इसकी प्रतिलिपि आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह अंचल अधिकारी बेंगाबाद और थाना प्रभारी बेंगाबाद को सौपी गई है ।आवेदन में शामिल निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य दिवाकर सोनार संजय कुमार विनोद कुमार अरुण कुमार सोनी जयराम यादव संजय कुमार टुनटुन स्वर्णकार अजय यादव अरुण यादव दिलीप मंडल पवन सोनार लोटो सोनार सुदीप कुमार उमेश कुमार राहुल कुमार अर्जुन सोनार वीरेंद्र सोनार गोविंद यादव प्रकाश यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों की संयुक्त हस्ताक्षर शामिल है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *