गिरिडीह। तिसरी थाना अंतर्गत गांवा वन क्षेत्र के जंगल से घंघरीकुरा से बरवाडीह जाने वाली मार्ग से ढिबरा लदा तीन ट्रेक्टर को सोमवार देर रात को तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जप्त कर थाना लाया गया।पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तीनो ट्रेक्टर में लदा ढिबरा को पकड़ लिया।मौके से ड्राइवर भागने में सफल रहा।बताया जाता है की ढिबरा लदा तीनो ट्रेक्टर गांवा प्रखंड सह गांवा वन क्षेत्र के बैंडरो, धर्वे,नवाडीह जंगल से बरवाडीह के गोदाम में गिराने आ रही थी।ग्रामीण ने बताया की पकड़ाए गए ढिबरा लदा एक ट्रेक्टर अशोक यादव का है।शेष दो ट्रेक्टर में एक बैंडरो एक धर्वे नवाडीह का ढिबरा माफिया का है।जबकि तीनो ट्रेक्टर का ढिबरा एक ही व्यक्ति के गोदाम में गिराने रात में चोरी छिपे बरवाडीह आ रही थी।जिसे घंघरी कुरा के ड़मुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास पुलिस ने पकड़ लिया।।पुलिस और वन विभाग के लगातार कार्रवाई के बाद भी ढिबरा का कारोबार रात में चोरी छिपे धडल्ले से की जा रही है।बरवाडीह गांव में कई ढिबरा माफिया काफी सक्रिय है। रात के अंधेरे में ढिबरा का तस्करी की जाती है। ढिबरा माफिया और वन विभाग ,पुलिस के चूहा बिल्ली के खेल के बीच माफिया लाखो का ढिबरा तस्करी करने में सफल हो रही है।ढिबरा का कारोबार बरवाडीह में गांवा वन क्षेत्र के बैंडरो और धर्वे नवाडीह के बीहड़ जंगल से ला कर करते है।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एकत्रित की गई ढीबरा को बरवाडीह में ट्रक में लोड कर तिलैया भेजा जाता है।पुलिस टीम द्वारा जप्त की गई ढिबरा लदा तीनो ट्रेक्टर में रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है।बिना नंबर का ट्रेक्टर तिसरी में धडल्ले से अवैध कारोबार में चलाया जा रहा है। तिसरी पुलिस खबर लिखे जाने तक इस मामले की जांच में जुटी है।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा ट्रेक्टर और ढिबरा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।