गिरिडीह। तिसरी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति और गन्यमान्य लोगो के साथ पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र टोप्पो के नेतृत्व में बैठक की गई।बैठक में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांव से आए पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्य से दशहरा की पूजा की विधि व्यवस्था और तैयारी पर जानकारी लिया गया। तिसरी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष किशोरी साव ने कहा कि विजय दशमी को जागरण होगी।भंडारी दुर्गा पूजा में एकादशी को सांस्कृतिक कार्यक्रम और अकेस्ट्र आयोजन की जाएगी।खुदी दुर्गा पूजा के अवसर पर विजयदशमी को कव्वाली, चंदोरी में जागरण की बात बताई गई।प्रभारी श्री कुमार ने कहा की पूजा पंडाल के स्थान पर अग्निशामक यंत्र, कैमरा की व्यवस्था अनिवार्य है।कार्यक्रम के दिन वोलेंटियर सुरक्षा हेतु लगाए।डीजे का उपयोग निषेध है।विसर्जन के रूट की जानकारी पूजा समिति से लिया गया।इन्होंने पूजा के चार दिन पहले शांति समिति की बैठक बुलाने की बात कहे।पूजा समिति के लोगो ने कार्यक्रम के दिन पुलिस बल की मांग की।बैठक में पिंकेश सिंह,महेश राउत,राजकुमार दयाल,ब्रह्मदेव राम,प्रदीप कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।