सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

गिरिडीह। गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित बिभिन्य गतिविधियों के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।अवसर के मुख्य अतिथि स्कूल के एलएमसी अध्यक्ष बासव चौधरी (जीएम सीसीएल गिरिडीह) ने विभिन्न ग्रुप के प्रथम ,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार एवं एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही माननीय अतिथि ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं ,कला उत्सव द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं एवं वन विभाग द्वारा आयोजित वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत शामिल गतिविधियों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। माननीय जीएम ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों ने गतिविधियों में शामिल होकर न केवल आयोजन के उद्देश्य स्वच्छ भारत को हासिल करने के संदेश को समाज में प्रभावी ढंग से भेजा है बल्कि अपनी प्रतिभा का भी परिचय दिया है। सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए मुख्य अतिथि ने शुभकामना दी। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने बच्चों को सम्मानित देख खुशी वयक्त की और कहा कि आप सभी ने स्कूल एवं माता-पिता का गौरव बढ़ाया है। प्राचार्य ने कहा कि स्कूल बच्चों को एक अच्छे प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करने के लिए निरंतर कोशिश करता है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधियों में शामिल हो अपना सम्पूर्ण विकास कर सके चाहे वह शिक्षा हो खेल हो या कोई अतिरिक्त भूमिका। बच्चे अपनी वास्तविक क्षमता को पहचान करें , निखारे और बाहरी दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हो , इसके लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उधम के लिए सभी का धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्राचार्य ने खुशी व्यक्त की और अगले हाउस वाइज खेल प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *