गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के ग्राम मधवाडीह पंचायत केशोडीह के पंचायत समिति सदस्य कमेश्वर मंडल के द्वारा कार्ड धारियों को बहला फुसलाकर जबरदस्ती बोलवाया जा रहा है। कि डीलर ने कितना पैसा लिया है। कम अनाज दिया जा रहा है डीलर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अगर किसी के पास हमकों पैसा लेने का कोई पुरुफ है तो मेरे उपर जो प्रशासन द्वारा दंड देंगे हम भुगतने के लिए तैयार अन्यथा मेरे खिलाफ कार्ड धारियों को बोलवाया जा रहा है। कमेश्वर मंडल अपना नाम कमा रहा है। और डीलर द्वारा बताया गया कि पिछले 2 महिना पहले हमसे कमेश्वर ने 1500 हजार रुपये लिया था बोला था कि हम दुर्गा पूजा में वापस कर देंगे जिस समय कमेश्वर मंडल पर जमीन विवाद का उसके उपर कैश चल रहा था। हमकों बहुत ही जरुरी काम पड़ गया उसी पैसा जब हम वापस मांगने लगे तो बोला कि नहीं देंगे जो करना है कर लो ज्यादा बोलेगा तो तेरा जन प्रणाली राशन दुकान का लाईसेंस रद्द करवा देंगे।