तिसरी गिरिडीह। एक ओर ग्राहकों को बेहतर और आसानी से सेवा मुहैया कराने के लिए ग्राहक सर्विस प्वाइंट सीएसपी को चालू की गई। यह सुविधा बंद करने से बैंक ऑफ इंडिया खाताधारक में नाराजगी व्याप्त है।ग्राहकों को पैसा की लेन देन में काफी परेशानी हो रही है। तिसरी प्रखंड मुख्यालय में स्थित संजय यादव और अरविंद कुमार के बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी के सामने दर्जनों खाताधारक ने विभाग के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया।ओर शीघ्र चालू करने की मांग जिला उपायुक्त से की है। बता दे कि 3 अक्टूबर से तिसरी प्रखंड में बीओआई के बीसी की आईडी बंद होने से हजारों ग्राहक परेशान है।तिसरी प्रखंड में लगभग 40000 लोगों का बैंक ऑफ इंडिया बीसी मैं खाता खुलने की बात बताई जा रही है वही कुछ ग्रामीणों को कहना है कि जब हमलोग कोई अन्य बीसी से पैसा निकालते हैं तो कमीशन काटा जाता है और कई तरह से मन में भय बना हुवा रहता है।