कानून व्यवस्था कायम रखने में करें सहयोग : एसपी
जमुई : डीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई इसमें डीएम ने त्योहारों को परंपरागत एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाने की अपील की उन्होंने कहा कि नवरात्रि दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए बिजली पानी साफ – सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कहा कि जिला में त्योहारों को मनाए जाने की गौरवशाली परंपरा रही है इस परंपरा का निर्वहन करते हुए त्योहारों को शांति सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाईचारे एवं एक – दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाएं नवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति बनाए रखने के लिए अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों के आस – पास एवं मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर विशेष रूप से निरीक्षण कर ढीले एवं लटके हुए विद्युत तारों को ठीक करा दिया जाए। ईओ नगर परिषद व नगर पंचायत सहित अनुमंडल अधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा में दुर्गा पंडालों की स्थापना से लेकर विसर्जन तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और जरूरी निर्णय लें। डीएम ने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी ग्राम पंचायतों से एक – दो लोगों को जोड़ते हुए सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाया जा सकता है जिससे किसी भी समस्या की तत्काल जानकारी उपलब्ध हो सकेगी उन्होंने अवांछित तत्वों पर खास निगाह रखे जाने के साथ इनपर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिय डीएम ने लोगों को नामित कर धारा 107 के अंतर्गत यथोचित कार्रवाई किए जाने की बात बताते हुए कहा कि कानून को तोड़ने वाले सजग और सचेत रहें
एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक – चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी उन्होंने लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा न रखें शांति के साथ मूर्ति का विसर्जन करें उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा डीडीसी शशि शेखर चौधरी एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र एसडीएम अभय कुमार तिवारी डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे