54वे वर्ष में श्रीरामचरितमानस मानस नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा

गया।श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण यज्ञ समिति अपने 54वें वर्ष मे मानस पाठ एव्ं श्रीराम कथा जो की दिनांक15 अक्टुबर 2023 (रविवार) से 23 अक्टुबर 2023 (सोमवार) तक धामिटोळा के.पी.रोड (गया) मे आयोजित होगा संदर्भ मे शनिवार शाम को समिती के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया मुन्ना बाबू की अध्यक्षता मे एक बैठक संपन्न हुई है इस बैठक का संचालन समिती के सचिव बिनोद जसरापुरिया ने किया
श्री रामचरित मानस नवाह्न संगीतमय पाठ श्री राधाकांत जी एव्ं भुदेवों द्वारा सुबह 8.00बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्रती दिन संपन्न होगा
एव्ं प्रती दिन संध्या 7.00बजे से रात्री 10बजे तक महन्त साधवी डा. प्रज्ञा भारती द्वारा श्री राम कथा होगी
शोभयात्रा दिनांक 15/10/2023को सुबह 8.00बजे श्री रामदरबार से निकलेगी एव्ं 9.15 बजे श्रीराम दरबार पहुचेगी 9.30बजे संकल्प इत्यादी
श्रीराम दरबार के पण्डाल का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरु होगया है ।
इस बैठक मे विजय शर्मा, प्राण मित्तळ, अनिल स्वामी, अनंत धीश अमन हरीशंकर जगवानिया, बिरेंदर बरनवाल, मुकेश खंडेलवाल, सुनीळ पण्डा, अन्य उपस्थीत सभी ने अपने अपने विचार रखे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *