वन बचाओ वन्य प्राणी बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीह। गिरिडीह डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिस द्वारा आयोजित वन बचाओ वन्य प्राणी बचाओ और इन दोनों का संरक्षण को लेकर प्रमंडल स्तरीय पेंटिंग क्विज हिंदी निबंध अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी कार्मल स्कूल में किया गया। जिसमें जिले भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमंडल स्तर पर दीपिका पांडे वर्ग दशम में हिंदी निबंध। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रज्ञा पाठक वर्ग दशम में अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर विजेता प्रतिभागियों को डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर और अन्य तिथियां के द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया ।तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।टीम का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक पुलेज़ मरांडी कर रहे थे।विद्यालय प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने विजेता सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही नित्य प्रतिदिन सफलता की ओर ईमानदारी पूर्वक मेहनत करते रहना है विद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए विशेष रूप से दोनों को धन्यवाद दिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *