धनबाद। सदर थाना क्षेत्र तेलीपाड़ा दामोदरपुर में बुधवार की सुबह पारिवारिक झगड़े के कारण पत्नी द्वारा पति की हत्या कर फरार हो गई. जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं शव को कब्जे में लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि धनबाद के दामोदरपुर निवासी अजित हांसदा पेशे से राजमिस्त्री था. घर में उसकी पत्नी सरस्वती देवी और दो बच्चे थे. पत्नी का मायका निरसा के दलदली में है. उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पहले हुई थी. वह मंगलवार की शाम दैनिक मजदूरी कर घर लौटा था।मंगलवार की रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी ने अपने बच्चों को सुला दिया. उसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर जमकर विवाद हुआ।जिसमे पत्नी सरस्वती देवी ने पति अजित हांसदा पर हमला कर उसे जान से मार दिया. इस दौरान बच्चों को नींद से जागने पर उन्हे सोने के लिए बोली. फिर पति की हत्या करने के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गयी. इधर शव के मुंह को पूरी तरह से प्लास्टिक से बांध हुआ था।वही सिर पर गहरी चोट का निशान मिले है।