प्रेम विनोद फाउंडेशन द्वारा जीवन मुक्ति स्थल पर शिव प्रतिमा का लोकार्पण छ्ह अक्टूबर को

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रेम विनोद फाउंडेशन के अध्यक्ष सी ए (डा.) पवन कपूर, संरक्षक द्वय योगेश वर्मा सदर विधायक एवं डा इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने जीवन मुक्ति स्थल पर कराए जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए, प्रेम विनोद फाउंडेशन के अद्यतन कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए भविष्य की कार्य योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया।
जिनमें लखनऊ, वृंदावन एवं लखीमपुर में शनिवार को होने वाले भंडारे, आवास विकास कालोनी में सेवा भारती के सहयोग से अनवरत चल रहे प्रेम कपूर निःशुल्क चिकित्सालय एवं औषधालय, समय समय पर विभिन्न सहयोगी कार्यक्रम यथा कंबल, ऊनी सूती वस्त्र वितरण, थियेटर कलाकारों एवम प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहयोग, अक्षय मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट आदि प्रमुख हैं।
भविष्य के लिए वस्त्र एटीएम, प्रोफेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट, विद्यालय की स्थापना और स्थानीय एल आर पी बाईपास पर स्थित ओवरब्रिज के निकटस्थ शासन और विधायक जी की योजना के अनुरूप अनुमति मिलने पर ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, ग्रीन बेल्ट, फव्वारे युक्त सुंदर चौराहे की स्थापना में भागीदारी की भी योजना है। इस अवसर पर सदर विधायक और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने भी नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए अपने भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाते हुए सी ए (डा) पवन कपूर, प्रेम विनोद फाउंडेशन, मुक्ति धाम सेवा समिति सदस्यों के योगदान और अद्वितीय प्रयासों की सराहना की।समाजसेवी राम मोहन गुप्त के संचालन, दीपक पुरी के समन्वयन में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में गोपाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद ‘लाला’, अजय आगा, प्रभु प्रकाश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, कपिल श्रीवास्तव, उमेश कुमार शुक्ला, राम दयाल, रितेश कपूर, मधुकर महेंद्र, रंजीत सिंह छाबड़ा, सोनू राना, रजत शेखर, सोनू जुनेजा, कमलेश जुनेजा ‘मिट्ठू भाई ‘ सहित मुक्ति धाम सेवा समिति के विभिन्न सदस्य,भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित थे रहे।
पत्रकार वार्ता के उपरांत छह अक्टूबर को मुक्ति धाम स्थल पर होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम के सुसंयोजन हेतु कार्यसमिति की बैठक भी संपन्न हुई जिसमे आयोजन की व्यवस्थादि को अंतिम रूप दिया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *