गोला कुम्हारन टोला के संदीप रस्तोगी का पुत्र ब्राइट लैंड स्कूल मे नवी कक्षा मे पढ़ता है,
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला |
परिजनों द्वारा बताया गया कि विद्यालय मे ये बच्चे शरारत क़र रहे थे,तभी डाटा मारा गया। लेकिन सवाल ये उठता है क्या किसी बच्चे कों इतना मारा जाये कि उसकी जिंदगी ही खराब हो जाये, सरकारी आदेश के अनुसार कोई कालेज या विद्यालय मे कोई भी अध्यापक नहीं मार सकता, इसके बावजूद ये कार्य किया गया, बच्चे की गलती होने पर उनके माता पिता कों अवगत कराया जाये,ये भी नहीं किया,परिजनों ने बच्चे का इलाज गोला के किसी अस्पताल मे कराया जिससे पता लगा था कि कान का परदा फटा है,मेडिसिन से सही होता है तो ठीक वरना इसका ऑपरेशन किया जायेगा,
Categories: