बेंगाबाद।संवाददाता | स्व लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को को पूरे प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हुई । इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम में सभी पंचायत सचिवालय में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । ताराजोरी मुखिया प्रतिनिधि रमेश वेसरा ने कहा उनके बताये गये रास्ते व मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है। मधवाडीह जरूवाडीह चपुआडीह बेंगाबाद गेनरो बदवारा गोलगो झलकडीहा लुपी कर्णपूरा छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रंधाजली अर्पित करते हुए नमन किया । मौके मुखिया बहामुनी मरांडी , मुखिया प्रतिनिधि रमेश वेसरा पंचायत सचिव चुनू सोरेन पसस निर्मल टुडू के अलावे कई थे ।