बेंगाबाद। संवाददाता | बेंगाबाद प्रखंड के चपुआडीह पुस्तकालय भवन में सोमवार को माहुरी वैश्य नवयुवक समिति चपुआडीह मंडल की और से रक्त दान शिविर लगाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विकास पासवान , मुखिया मो शमीम जरूवाडीह मुखिया राजकुमार उप मुखिया रोहित यादव आदि थे । नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत लोहानी सचिव दीपू गुप्ता आशीष लोहानी चिरंजवी राम बिनोद राम आलोक कुणाल आसुतोष सहित ने रक्त दान किया । वहीं संचालक कर रहे केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तर्वे , उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता नितेश गुप्ता जितेंद्र मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । थाना प्रभारी विकास पासवान ने इस सराहनी कार्य को ले चपुआडीह नवयुवक समिति को धन्यवाद दिया । मुखिया मो शमीम ने कहा रक्त दान महादान होता है । उन्होंने कहा बहुत जल्द चपुआडीह पंचायत सचिवालय में रक्त दान शिविर लगाया जायेगा । अध्यक्ष संजीत तर्वे ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार ब्लड डोनेट कर सकता है । कहा चपुआडीह पुस्तकालय भवन में तीसरा बार शिविर लगाकार रक्त दान किया गया है । वहीं इस कार्य में लोगो ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाया ।