शीशम की लकड़ी चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

जिला संवाददाता तुषार शुक्ला

गोला गोकरननाथ खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के आदेशानुसार थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा अपराध रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस द्वारा शीशम की लडकी चोरी करने वाले चार अभियुक्तो को चोरी की लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के समक्ष भेजा गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के पर्यवेक्षण में थाना हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक बलबन्त शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 22 अगस्त को शीशम के पेड काटकर चोरी करने के सम्बन्ध में बादी रुपराम वर्मा पुत्र स्व भोलाराम वर्मा ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद द्वारा तहरीर देकर धारा 379 भा0द0वि पंजीक्रत कराया गया। विवेचना उपनिरीक्षक रमेश कुमार वर्मा को सौंपे जाने के उपरांत शुरू की गई कार्रवाई में 1 अक्टूबर को नफर वाछित अभियुक्त आशा राम पुत्र मूलचन्द, शान मोहम्मद पुत्र अब्दुल सत्तार, निजाम अली पुत्र मगरुल्ला, मुनीर पुत्र हसमत अली सभी निवासी गण ग्राम मुरादपुर थाना हैदराबाद को मय चोरी की लकड़ी के साथ छत्तीपुर बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शामिल उप निरीक्षक रमेशं कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र गगवार,सुशील कुमार, ऋतु राज ने पकडने मे सफलता हासिल की है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *