मारवाड़ी सहायक समिति का साधारण सभा एवं चुनाव सम्पन्न

भारी बारिश के बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह एवं जोश था,1460 वोट पड़े

रांची : मारवाड़ी सहायक समिति रांची की साधारण सभा एवं समिति की निर्वाचन सत्र-2023- 25 का चुनाव आज मारवाड़ी भवन मे हुआ।
मारवाड़ी सहायक समिति का साधारण सभा प्रातः 10 बजे मारवाड़ी भवन के सभागार में समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया की अध्यक्षता में हुई। इस आम सभा में सचिव कौशल कुमार राजगढ़िया ने 110 वर्ष पुरानी सामाजिक संस्था मारवाड़ी सहायक समिति के 2 वर्षों का प्रतिवेदन पेश किया। तथा समिति द्वारा संचालित मारवाड़ी भवन, गोविंद भवन, मारवाड़ी युवक व्यायामशाला, रंगलाल मोदी विद्यालय, स्वर्ग द्वार, मुक्तिधाम, मोक्ष धाम तथा अन्य प्रकल्पों एवं उप समितियां के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों के कुशल कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। समिति के कोषाध्यक्ष कमल कुमार जैन ने समिति के आय व्यय का ब्योरा पेश किया। आमसभा में समिति के पूर्व अध्यक्षों, मंत्री सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार केडिया ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे से मारवाड़ी सहायक समिति सत्र- 2023 – 25 के लिए चुनाव प्रारंभ हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक चला।चुनाव में समिति के 2525 सदस्य मतदाताओं मे से 1460 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया, भारी बारिश के बावजूद चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह एवं जोश देखा गया। मतदाताओं ने मतदान कर अध्यक्ष-एक, उपाध्यक्ष- दो, सचिव -एक, उप सचिव- दो, कोषाध्यक्ष एक, एवं बीस कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया है। सभी उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला देर रात तक चुनाव परिणाम आने के बाद होगा। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार केडिया, सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेंद्र केडिया, पवन शर्मा, विनोद कुमार जैन एवं अग्रवाल युवा सभा के प्रतिनिधियों ने प्रमुख भूमिका निभाई। उक्त जानकारी मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *