दिवंगत पत्रकार शंभूनाथ भगत को राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि

तरुण चंद्र राय

धनबाद। अपने शब्दो के जादूगरी से आम जनता की आवाज बने शंभूनाथ भगत किसी परिचय के मोहताज नही। शंभूनाथ भगत ने अपने पत्रकारिता जीवन में कभी समझौता नहीं किया और लाख तकलीफों के बावजूद पत्रकारिता का सिरमौर को बचाए रखा। शंभूनाथ भगत की पत्रकारिता जीवन में उतार चढाव का दौर रहा। पत्नी और बच्चो के मौत के बावजूद अपने सिद्धांतो व आदर्शो से कभी समझौता नहीं किया। शंभूनाथ भगत का जीवन आभाव से भरा रहा । लेकिन कभी पैसों की चमक ने उनकी कलम की धार को कभी मुड़ने नही दिया।
शंभूनाथ भगत के निधन से धनबाद ने एक हीरा खो दिया जो वास्तव में पत्रकारिता का सच्चा सिपाही था।
इसके साथ ही शंभूनाथ भगत उस काले अध्याय के गवाह भी बने जहां जीवन पर्यंत ईमानदारी निष्ठा से कार्य किया मगर अपने परिवार को लाचारगी से कभी उबार नही पाए और कभी अपने लिए एक अदद छत न बना सके।
शंभूनाथ भगत एक पत्रकार के रूप में अपने सिद्धांतो पर बने रहे। उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। शनिवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जहीरूद्दीन खान, धनबाद जिलाध्यक्ष। दलीप सिंह सतपाल, न्यूज 12 भारत के एच आर शिव शंकर कुमार, असीम कुमार, योगेंद्र कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *