धनबाद /तिसरा / तिसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुचुकटार क्षेत्र से छापामारी कर चार जुआरी और 4 बाइक को जप्त कर बीती रात थाना लाया गया। बाद में थाने से ही बेल देकर इनको छोडा गया थाना प्रभारी ने बताया कि हुचुकटार के रहने वाले राजू बाउरी राजकुमार महतो सर्वेश्वर महतो मकुंदा के गोकुल महतो पंचायत भवन के पास जुआ खेल रहे थे तभी छापामारी की गई और इन को रंगे हाथ पकड़ा गया पकड़ने के बाद कई लोग थाने आए 12:00 बजे रात तक थाने में जमवाड़ा लगा रहा अंत में दंडाधिकारी आए गंदा अधिकारी ने जमानत देकर दोबारा ऐसे गलती ना करने की नसीहत देने के बाद थाना से छोड़ा गया लेकिन सभी पर मामला दर्ज किया गया कांड संख्या 32/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है कोविड-19 में लॉकडाउन का उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है लोगों का कहना है कि इस समय कोविड-19 का संकट चल रहा है ऐसे में जुआरी नहीं मान रहे हैं क्षेत्र के कई स्थानों पर इस तरह का कार्यक्रम चलता है पुलिस को आज सफलता मिली एक महीना पूर्व कुइयां बस्ती से पुलिस ने ताश के पत्ता सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।