धनबाद / धनबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री अवध किशोर सहाय ने “धनबाद एडवोकेट केयर फंड” में ₹51000/- का सहयोग राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया है इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान धनबाद बार के अधिवक्ताओं के समक्ष जीवन और जीविका का घोर संकट उत्पन्न हो गया है l
धनबाद बार के नवनिर्वाचित समिति के द्वारा फंड के अभाव में किसी प्रकार की सहायता मुहैया करवाने में अपने आप को असमर्थ पाते हुए एक “एडवोकेट केयर फंड ” का सृजन किया गया और यूको बैंक सिविल कोर्ट ब्रांच में एक अकाउंट खोला गया इस बात की जानकारी धनबाद के सभी अधिवक्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग पतियों को देते हुए उनसे सहयोग हेतु अनुरोध किया गया ।
तत्पश्चात धनबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री अवध किशोर सहाय के द्वारा “धनबाद एडवोकेट केयर फंड” में ₹51000/- का सहयोग राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई इस सहयोग राशि से धनबाद बार एसोसिएशन को एक सामरिक बल प्राप्त हुआ, बताते चले कि पूर्व में भी बार द्वारा मनाये जा रहे शताब्दी समारोह के दौरान भी श्री सहाय द्वारा 25000/- की मदद की गई थी, पुनः इस महामारी से जूझ रहे अधिवक्ताओं को मदद करने हेतु जो सहयोग किया गया है वो अत्यंत ही सराहनीय एवं प्रसंसनीय कदम है और विश्वास है कि शहर के सक्षम उधोगपति, जन प्रतिनिधि सहित अन्य प्रेरित होंगे ।
धनबाद बार एसोसिएशन इस सहयोग के लिए श्री अवध किशोर सहाय को दिर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना के साथ साथ धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती है.यह जानकारी धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव ने दी है.