आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रदूषण फैलाने में लगी हुई है – रंजीत सिंह

धनबादझरिया,- असलम,अंसारी

झरिया । झरिया में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रामीण एकता मंच की बैनर तले जोरापोखर थाना चौक पर सभा का आयोजन कर समापन समारोह मनाया गया। मंच के सदस्यों ने पुटकी हनुमान मंदिर से 25 घन्टे की पद यात्रा कर जोरापोखर शहीद शशिकांत पांडेय चौक पहुँचकर शहीद की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह उपस्थित हुए।उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान में धनबाद की आवाम प्रदूषण की चपेट में है। तमाम आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रदूषण फैलाने में लगी हुई है।हर घर के एक न एक सदस्य इससे बीमार हो रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ मंच के द्वारा वर्ष 2008 से चार बार पीआईएल दायर की गई।जिसमें न्यायालय ने हमे एक मामले में जीत भी दिया था।उस वक्त बीसीसीएल के द्वारा करकेंद में 75 हजार पेड़ लगाया था वर्तमान में वह पेड़ भी कट चुके है। उन्होंने कहा कि न तो यह कोई पार्टी है न कोई राजनीतिक दल हमारा अभियान जनजनार्दन का है।सिर्फ एक उद्देश्य है धनबाद को हरा भरा बनाना।उन्होंने सभा मे उपस्थित लोगों से अपील किया कि वह भी अपने घर के नजदीक में एक पेड़ जरूर लगाए।
बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा ने कहा कि जिले में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि गर्भ में पलने वाले बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे है।जन्म लेते ही उस बच्चे को आईसीयू में रखे जाते है।प्रदूषण पर रोक नही लगा तो बच्चे भी कुपोषित होंगे। सभा का संचालन अजय तिवारी ने किया। सम्बोधन करने वालों में पूर्व पार्षद अनूप साव,जय कुमार, विनय रजवार, शहीद के पिता राजेश्वर पांडेय,ललिता देवी ने सम्बोधित किया।
सभा को सफल बनाने में अंगद सिंह,ज्वाला सिंह,शंकर सिंह,भोला सिंह,सिंटू सिंह,गणेश साव आदि शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *