अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अभिषेक यादव पहुंचे धनबाद

धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी

झरिया । अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर भारत साईकिल यात्रा में 15 राज्य भ्रमण के साथ झारखंड राज्य के जमशेदपुर ,बोकारो होते हुए शुक्रवार को धनबाद पहूंचे और धनबाद परिसदन में प्रदेश महासचिव नीतू यादव , महिला जिला अध्यक्ष विनीता यादव, विजय यादव, राम नारायण ने अभिषेक यादव का गर्मजोशी से स्वागत । अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धनबाद पहुचने पर विभिन्न क्षेत्रों में फूल माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है। ललिता भवन में यादव महासभा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष आरएन सिंह यादव, चंद्रदेव यादव, प्रवक्ता गोपाल यादव युवा अध्यक्ष चुन्ना यादव ,पूजा देवी ,रामा देवी ,संतोष यादव राहुल यादव अखिलेश यादब, सचिदानंद यादव अन्य थे यात्रा कर रहे अभिषेक यादव ने बताया कि 1 जुलाई को आगरा से यात्रा की शुरुआत किया है और अंतिम जम्मू कश्मीर तक जाना है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए ताकि यादव समाज का विकास हो समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके,उन्होंने सरिया जाने के लिए यात्रा पर निकल गए हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *