प्रधानमंत्री के पहल पर जल्द ही गया शहर को 50 इलेक्ट्रिक बसों का सौगात मिलेगा- डॉ प्रेम

गया।पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने शिष्टमंडल के साथ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय,गया सरकारी बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
पितृपक्ष मेला को लेकर देश-विदेश से आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों से आए लोगों के व्यवस्था को लेकर मा
विधायक ने सरकारी बस अड्डा का निरीक्षण किया। गया है निरीक्षण के क्रम में देखा गया की पुराना यात्री सेड जीर्णशीर्ण अवस्था में है ,लाइट की व्यवस्था नहीं है गंदगी पसरा हुआ है स्टैंड के परिसर में गड्ढा एवं जलजमाव भी है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।बता दें की रोजाना बस स्टैंड पर 10हजार यात्रियों का आवागमन रहता है।साथ ही स्टैंड का मुख्य मार्ग में भी गड्ढा है एवं अंधेरा है।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राजपथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय गया के अंतर्गत जहानाबाद,गया औरंगाबाद,नवादा,अरवल जिला है साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम गया द्वारा बिहार के पांच जिलों में सरकारी बसें की सेवाएं दी जाती है जहानाबाद ,अरवल ,नवादा औरंगाबाद ,पटना गया।मगध प्रमंडल अंतर्गत 73 बसें संचालित हैं साथ ही पीपीई मोड में 40 बसें संचालित है।जिसमें गया मुख्यालय से कुल 53 बसें संचालित है जिसमें 3 अंतरराज्य गया – रांची, गया – टाटा,गया – उड़ीसा,गया – लखनऊ,गया – वाराणसी प्रतिदिन सेवाएं दी जाती है। इसके साथ ही मात्र 2 ही AC बस है जो रांची के लिए है।सरकारी बस स्टैंड क्षेत्रीय कार्यालय की कुल जमीन 5 एकड़ है। गया जिला के 24 प्रखंड में मात्र 10 प्रखंडों में ही बस सेवाएं जुड़ी हुई है । बिहार राज्य पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यालय में स्थाई कर्मचारी मात्र तीन है जबकि एजेंसी के माध्यम से 63 कार्यालय कर्मी कार्यरत हैं एवं 140 ड्राइवर,कंडक्टर है, क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन कुल आय लगभग 4 लाख है। विधायक ने कहा कि विगत दिनों मैं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से स्वयं मिल कर अवगत कराया था कि गया सरकारी बस स्टैंड का आधुनिकरण कर भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तर्ज पर एयरपोर्ट मॉडल की तरह विकसित किया जाए और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि अन्य राज्यों के तर्ज पर गया जिला के सरकारी बस स्टैंड को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाए।आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि भारत सरकार प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम बस ई० सेवा योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन हेतु गया जिले में कुल 50 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा दी जाएगी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।विधायक ने कहा कि मैं भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को पूरे मगध प्रमंडल के जनता की तरफ से बधाई देता हूं। इसके साथ ही बता दें कि पितृपक्ष मेला को लेकर मेला क्षेत्र में यात्रियों के सेवा के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 15 सीएनजी ग्रीन बसों की सेवाएं दी जा रही है।तीर्थयात्रियों के सुविधा हेतु जिला प्रशासन अविलंब जल जमाव गंदगी से निजात का व्यवस्था कराएं एवं बेहतर रौशनी का प्रबंध कराएं। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि देश के अन्य राज्यों के तरह बस सेवा को आधुनिकरण कर विकसित किया जाए।बता दें कि गया सरकारी बस स्टैंड का स्थापना 71 वर्ष पूर्व 1952 में स्थापना हुई थी आज इसकी भवन जर्जर एवं बदहाल स्थिति में है जो कभी भी गिर सकता है और अंधेरा में डूबा हुआ है।
मौके पर मौजूद पप्पू चंद्रवंशी, अमितलोहानी,रामपुकारसिंह,विनय जैन,अमित पासवान,दीनानाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *