राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से हासिये पर जा चूके लोग ही कर रहे हैं मनोज झा के वक्तव्यों का विरोध–बीरेन्द्र गोप

गया।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एड०बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने आनंद मोहन तथा भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू पर निशाना साधते हुए कहा है कि
आरजेडी सांसद प्रो० मनोज झा जी के वक्तव्यों का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो वर्तमान समय में राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से हासिये पर जा चूके हैं। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि सांसद मनोज झा जी ने महिला विधेयक में बहुजन महिलाओं की जो अनदेखी की गई है और विधेयक को पारित करा दिया गया इसी पर उन्होंने अपनी एवं बहुजनों कि विरह वेदना ” को ठाकुर के कुंआ ” शीर्षक कविता को पढ़कर प्रस्तुत किया है। इसमें कहीं किसी खास जाति विशेष की बात की चर्चा तो उनके जेहन में नाममात्र का भी नहीं झलकता है। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि सांसद मनोज झा के वक्तव्य किसी जाति विशेष के लिए नहीं था। श्री गोप ने कहा कि चेतन आंनद को अगर सांसद मनोज झा या राष्ट्रीय जनता दल के स्टेंड से कोई आपत्ति है तो पहले उन्हें विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गोप ने कहा कि आरजेडी के वयोवृद्ध नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि सांसद मनोज झा ने प्रेमचंद की कहानी ” ठाकुर का कुंआ ” और ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता ” ठाकुर का कुंआ” को उद्धरित करते हुआ कहा है कि कमजोर वर्ग पर ढाए जा रहे जुल्म के बारे में ही लेखक और कवि द्वारा उजागर किए गए बातों को ही सांसद ने वर्तमान सरकार के सामने दर्शाया है। इस कविता भारत के अनेक विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल हैं तथा बेहद पुरानी है।
प्रेमचंद ने अपनी सारी लेखनी सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ ही लिखा है,जो समाज में घटती थी उसे वे लिख डालते थे।
उक्त कविता में कहां गलत है खेत खलिहान, कुंआ,गली,मुहल्ले सब पर तो सामंतवादियों का ही वर्चस्व स्थापित था सिर्फ हल के ऊपर जिस मुठ्ठी से हल को पकड़ कर खेत को जोता जा रहा था सिर्फ वही पीड़ित का था, बाकी सब तो सामंतवादियों का ही था।
आज के संदर्भ में भी देखा जाय तो भाजपा के लोग धर्म के नाम पर ओबीसी एससी एसटी से वोट तो ले लिया पर महिला विधेयक में ओबीसी एससी एसटी के महिलाओं ठगने का काम किया है, बस इसी बात को सांसद ने उजागर किया है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *