गया।देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बिहार के गया पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. करीब सुबह नौ बजे गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गया एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनका स्वागत क़िया गया है उपराष्ट्रपति का गया और नालंदा में कार्यक्रम निर्धारित है. पितृपक्ष मेला के दौरान उप राष्ट्रपति ने गया में अपने पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया है अपने पण्डा द्वारा।इसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना भी की।गया में पिंडदान श्राद्ध के बाद उनका नालंदा विश्वविद्यालय के भ्रमण का भी कार्यक्रम है। उपराष्ट्रति के दौरे को लेकर गया और नालंदा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।