जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सदर में बलरामपुर फाउंडेशन की बलरामपुर गुलरिया चीनी मिल के इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह ने विद्यालय को एक वाटर कूलर, एक आर ओ, एक स्टेपलाइज़र, दो कूड़ादान, 06 प्लास्टिक की कुर्सियां सी एस आर फण्ड से उपलब्ध कराई हैँ। ज्ञातव्य है कि विद्यालय का सम्पूर्ण कायाकल्प किया जा रहा है। चीनी मिल के इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए शैक्षिक, खेलकूद और उनके उपयोगार्थ अन्य सामग्री भी आगे उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बलरामपुर फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया कि विद्यालयों को इस प्रकार का सहयोग विद्यालय के उन्नयन में सहायक होगा। इस अवसर पर फूलचंद खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, उनके कार्यालय और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।