गिरिडीह। कर्मा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में हुई है। घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा गावं की है।घटना के बाबत बताया गया कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था। कल ही करमा पर्व मनाने के लिए गिरिडीह अपने गांव गंभरा आया था।आपको बता दे कि करमा पूजा को लेकर ये दूसरी बड़ी हादसा है। इसी सप्ताह पंचम्बा थाना क्षेत्र में करमा का जावा उठाने गई चार बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गई थी।
Categories: