गया।हेल्थ चेकअप,के मौके पर हेल्थ चेकउप,ऑय चेक उप, ऑय अवेयरनेस एवं हृदय रोग पर चर्चा हुई रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल,एसजी आई हॉस्पिटल एवं नेक्सजन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरे कार्यक्रम को कराया जा रहा है सोनी तिवारी के अध्यक्षता में पूरे कार्यक्रम को कराया गया उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सस्था हल्दी इवेंट्स के ओर से पांच दिवसीय प्रोग्राम चल रहा है जैसे मैराथन, हेल्थ कॉन्फ्रेंस,सोसाइटी सेशन,कॉलेज कैंपियन, स्कूल प्रोग्राम है इस मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्याम रजक,डॉ सत्यजीत सिंह,दीप नारयण, डॉ दयानिधि कुमार ,रविकांत सिंह,उपस्थित रहे l मंत्री का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन को हमेशा कराया जाना चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके वहां उपस्थित सभी डॉक्टरस एवं बिज़नेस मैन का उन्होंने सम्मान किया है इस
मौक़े पर उपस्थित मनीष सिन्हा,विशाल सिंह,रोहित कुमार,राकेश राज, आकाश कुमार,प्रतिमा कुमारी, मंजू बाला, शिप्रा कुमारी, रीमा बासु मौजूद रही है इन संस्थाओं का भी रहा सहयोग उत्कर्ष स्माल फाइनेंसबैंक,शांतिलाल, ब्लूमेडिक्स, अबोड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट , स्कॉलर अबोड स्कूल, नेक्सजन इंफ़्रा रूबन ,ऐ एस जी ऑय हॉस्पिटल,l