जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा, प्रबल, राष्ट्रवाद और आम लोगों के लिए समर्पित था पं दीनदयाल उपाध्याय का – पूर्व मंत्री

गया ।भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल, उत्तरी मंडल, पूर्वी मंडल एवं पश्चिमी मंडल द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी सभी मंडलों में उपस्थित हुए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया साथ ही विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक थे एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उनके विचार करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है वह अंत्योदय विचार दर्शन के प्रेरणा स्रोत थे।25 सितंबर 1961 को उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित एक छोटे से गांव चंद्रयान में जन्मे दीनदयाल जी के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बड़ा होकर यह देश का ऐसा चमकता सितारा बनेंगे जिसकी रोशनी करोड़ों लोगों को जगमग करेगी ।एक साधारण परिवार में जन्में दिनदयाल उपाध्याय जी का पूरा जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा, प्रबल, राष्ट्रवाद और आम लोगों के लिए समर्पित था ।अंत्योदय एकात्मक,मानववाद और संस्कृति राष्ट्रवाद के रूप में भारत के सामाजिक परिवेश को किसी और विचारक राजनेता ने इतना प्रभावित नहीं किया जितना हम सभी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने किया है ।आज उनकी107वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें शत-शत नमन कर रहा है। साथ ही विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को अटल जी की सरकार एवं मोदी की सरकार ने उनके नाम पर कई योजनाएं चलाई। कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह,मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम कर दिया गया है। इसके अलावा दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना सहित राज्य सरकार भी कई योजना चल रही है।इस मौके पर राजीव सिन्हा,टिंकू गोस्वामी,सुरेंद्र प्रसाद,इंदु प्रजापति,रंजीत धीरज रौनीयार,पंकज लोहानी,राजन पांडेय,सुनील रविदास,जितेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,मनीष बाबू,प्रमोद चौधरी,महेंद्र गुप्ता सहित सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *