प्रकाश बने रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मौर्य के नये अध्यक्ष व दीपक सचिव
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शहर के एक निजी होटल में रविवार की रात्रि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मौर्य औरंगाबाद का 12वां कॉलर चेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रकाश कुमार को वर्ष 2023-24 का नया अध्यक्ष और दीपक कुमार को नया सचिव मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ प्रकाश चन्द्रा, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मरगूब आलम, सचिव अविनाश प्रताप सिंह, समाजसेवी लखन प्रसाद गुप्ता, आईएमए अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद संस्था के द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई नए लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पंकज कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, सूर्यकांत कुमार, ज्ञानदीप कुमार, बैजनाथ कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार योगी, रामजी प्रसाद, चंदन कुमार, ऋतिकेश कुमार, शक्ति कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार यादव शामिल हैं। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरे कार्यकाल 2022-23 में अगर कोई भी गलती मुझसे हुई हो तो मुझे सभी लोग माफ कर देंगे। आज 3250 की पहचान सामूहिक विवाह के कारण पूरे देश और विदेशों में हो रही है। वहीं नए अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि मुझे जो दायित्व दिया गया है उसका मैं पूरी ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए संस्था को आगे तक लेकर जाने का कार्य करूंगा। सामूहिक विवाह के अलावा जो भी सामाजिक कार्य संस्था करती है वह पहले से भी बेहतर करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर पूर्व सचिव विनय कुमार गुप्ता, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार, संतोष कुमार, संतोष यादव, अमित कुमार, प्रेम कुमार, रामजी प्रसाद गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, नीरज कुमार उर्फ लप्पू, मुकेश कुमार गुप्ता, शिव गुप्ता, रिंकू सोनी, मुरारी सोनी, चिंटू मिश्रा, कंचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।