गायत्री परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे कुल 23 नेत्र जाँच शिविर
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत वर्तमान समय में समस्त भारतवर्ष में वायरल आई फ्लू (एडीनो भायराल कंजक्टिवाईटिस) एवं मोतियाबिंद की निःशुल्क जाँच, दवाई वितरण के साथ ही मोतियाबिंद के चिन्हित सभी मरीजों का निःशुल्क आपरेशन आज संपन्न हुआ। जनमानस के हितार्थ् में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अनूज कुमार सिंह, सहायक प्रबंध ट्रस्टी नवनीत कुमार ने जिले के सभी प्रखंडो में नेत्र जाँच शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन किया। जिले के सभी प्रखण्डों में कुल 5000 मरीज लाभान्वित हुये। जिसमें मोतियाबिंद के 287 चिन्हित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन अखण्ड ज्योति नेत्र अस्पताल पटना में संपन्न हुआ। जन-जन तक हमारे शिविर की पहुँच और जन-जन का शिविर तक पहुँच के उद्देश्य से उपरदहा, पोगर, रामाबाँध, संत जोसफ पब्लिक स्कूल अम्बा, देव, जम्होर, चरण, धनाव, सिमरा, सुजाकर्मा, पुंदौल गोह, दाउदनगर,ओवरा नवीनगर, खिरियावा मदनपूर, बारूण, राफीगंज, गुलाजारबिघा
एवं गायत्री शक्तिपीठ औरंगाबाद में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम संपन्न ।
मीडिया प्रभारी सह उपजोन समन्वयक नीरज कुमार सिंह ने कहा अब प्रत्येक माह की 25 तारीख को गायत्री शक्तिपीठ औरंगाबाद में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा।