बेंगाबाद । आगामी 1 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम भाजपा की जन संकल्प सभा की तैयारी को लेकर मानजोरी पंचायत के बाबा भयहरण नाथ के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई ।बैठक में प्रभारी सह किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा , ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश पोद्दार , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हेमराज साह , महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मीणा रवानी , शंकर तिवारी , कार्तिक , संतोष साहू , दिवाकर पाठक , रतन , किशुन यादव मोहन राय , दिनेश राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांडेय विधानसभा क्षेत्र के गांडेय महुदा मोड़ गांधी मैदान में जन संकल्प यात्रा में भाजपाइयों का जन सैलाब उमडेगी। झारखंड के निकम्मी सरकार का पर्दाफाश होगा। कहा की हेमंत सरकार से निजात पाने को जनता लालायित दिख रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है चोरी डकैती हत्या अपहरण और दुष्कर्म के मामले में राज्य में सर्वाधिक हेमंत सरकार में हो रहे हैं। कहा कि इस भ्रष्टाचार, लुट खसोट,झुठ की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा। मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने कहा कि इस जन संकल्प रैली में मानजोरी पंचायत से हजारों कार्यकर्ता की जनसैलाब उमड़ेगी इसके लिए हर बुथ पर बैठक की जा रही है संकल्प रैली ऐतिहासिक होगा वहीं इसके पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।