जोगता : जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पलटू के द्धारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस नेता विकास सिंह के ऊपर जोगता थाना में बलात्कार कैसे मामला दर्ज होने के बाद भी क्षेत्र में रईस के जैसा क्षेत्र मे घुम रहे है कांग्रेस पार्टी ऐसे ऐसे बलात्कारी कार्यकर्ता को पार्टी मे रखते है जो समाज और पार्टी के लिए खतरनाक है ऐसे अपराधी को जोगता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार न करना समाज के हित में नहीं है प्रशासन ऐसे अपराधी को पकडकर जेल भेजे नही तो हमलोग वरीय पुलिस अधिक्षक सहित तमाम पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा ऐसे बलात्कारी को प्रशासन गिरप्तार कर भुक्तभोगी महिला को न्याय दिलाने का काम करे विकास सिंह मुदीड़ीह कोलडम्प का भी पैसा खा गया है वह मजदूरो को बरगलाने का भी काम कर २हा है ट्रान्सपोटींग कंपनी से मिलकर मजदूरो के मजदूरी को हड़पने मे भी माहिर है ऐसे मजदूर विरोधी बलात्कारी को कांग्रेस पार्टी तुरन्त पार्टी से निष्काषित करे आज के इस प्रेस वार्ता मे मुख्यरूप से जसीम अन्सारी विष्णु महतो दिनेश पासवान अरमान मलिक पप्पू अंसारी पप्पू अंसारी राज अंसारी मुकेश गुप्ता आशारुल हक गुड्डू अंसारी व रवानी सुनीता देवी शांति देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे