गया। गया नगर निगम के वार्ड नंबर 10 और 11 के जनता ने वार्ड में योजनाओं की राशि में अनियमित बरतनी को लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर मेयर व डिप्टी मेयर के विरोध में प्रदर्शन किया। काफी संख्या में रहे दोनों वार्ड के जनता वार्ड में नाली, रोड, प्रकाश व्यवस्था, लंबित आवास योजना,रोजगार, सफाईकर्मी मुहैया करने से संबंधित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में घंटे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उस समय की गई जब बोर्ड की बैठक चल रही थी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना है कि जिस वार्ड में आबादी ज्यादा है वहां योजना की राशि कम आवंटित की जा रही है, वहीं जिस वार्ड में आबादी काम है वहां ज्यादा राशि आवंटित की जा रही है।प्रदर्शनकारी सभी 53 वार्डों में जनता की जरूरत के हिसाब से योजना की राशि आवंटन करने की मांग कर रहे थे।