दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत लक्ष्मी नगर विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन शकरपुर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में डिवाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के माध्यम से किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 215 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 135 लोगों ने मौजूद चिकित्सकों से जांच करवाने के बाद रक्तदान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लम्बी आयु के लिए निगम पार्षदा अलका राघव, लक्ष्मी नगर मंडल अध्यक्ष ललित निगम व ललिता पार्क मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने स्वयं रक्तदान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अभय वर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर देशवासियों में इतना उत्साह है कि सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्रवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन किया और नरेन्द्र मोदी जी का नाम जुड़ते ही कार्यक्रम निश्चित ही सफल होता है। अभय वर्मा ने आगे बताया कि लक्ष्मी नगर विधानसभा में इस वर्ष सबसे अधिक 135 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में शाहदरा जिलाध्यक्ष संजय गोयल, जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, जिला सह-प्रभारी वीरेन्द्र बब्बर, विधानसभा प्रभारी कृष्ण भारद्वाज, रक्तदान शिविर के जिला संयोजक व कृष्णा नगर निगम पार्षद संदीप कपूर, पाण्डव नगर निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा, पाण्डव नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अरोड़ा, सीए सेल प्रदेश सह-संयोजक कामेश आचार्य, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या रीना गगन प्रकाश, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।