गिरिडीह | सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में शनिवार को गणित-विज्ञान मेला का आयोजन हुआ।मेला का उद्घाटन समिति अध्यक्ष संजय राजगढ़िया,उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिंहा,उमेश प्रसाद सिंहा, राम रतन महर्षि,जेएनवी के प्राचार्य उपेंद्रनाथ चौबे एवं प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रांतीय योजनानुसार चार वर्गों में प्राकृतिक आपदा,वर्षा जल संरक्षण,कचरा प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत,विद्युत रसायन,जैव प्रौद्योगिकी आदि विषयों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्श का प्रदर्शन किया।विज्ञान विषय में 163 गणित में 47 और संगणक में 30 प्रदर्श के साथ नन्हे बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।कहा कि मेला में प्रत्येक विषय पर प्रथम स्थान पर चयनित बच्चे आगामी प्रांतीय गणित- विज्ञान मेला हजारीबाग में शामिल होंगे। प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है। इस मेले में नवोदय विद्यालय में अध्यनरत कश्मीर के बच्चों ने भी प्रदर्श का आनंद उठाया। मौके पर प्राचार्य जेएनवी ने कहा कि यह गणित-विज्ञान मेला बच्चों को एक मंच प्रदान करता है ताकि वह अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके।इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।
डॉ सिन्हा ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्श काफी सराहनीय है।यह गणित- विज्ञान मेला छात्रों में विज्ञान, गणित एवं संगणक में अभिरुचि पैदा करने एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। मेला में निर्णायक के रूप में विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक डॉ एन पी राठौर,मंटू कुमार,नितेश कुमार,धनंजय कुमार,संजीव कुमार,दिव्येंदु,संतोष कुमार, विज्ञान प्रमुख राजीव सिंहा, श्रीप्रवीणजी,अजीत मिश्रा,अरविंद त्रिवेदी,दीपक पांडेय, अन्ना, मधु श्रेय एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।