कोरोना काल मे बेवजह रोड पर घूमने वालो को पुलिस ने मुर्गा बनाया
कतरास।सड़क सुरक्षा सप्ताह पार्ट -2 के पांचवें दिन दोपहर से पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन व पैदल पुलिस की गश्ती शहर में निकल गई। पुलिस के रोड पर निकलने के पहले ही बहुत सी दुकानें बंद हो गयी थी। कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल के निर्देश पर पैदल पुलिस की गश्ती ने कतरास के गली मोहल्ले की खुली दुकानों को भी बंद कराया।कतरास पुलिस ने मस्जिद पट्टी, केशलपुर रोड पंजाबी मुहल्ले भगत मुहल्ला के अंदर में खुली किराना की दुकानों को भी बंद कराया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार की दुकानें तो तय समय पर बंद हो जाती है लेकिन मुहल्ले की दुकानें खुली रहती है और लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। कुछ दुकानदार घर का फायदा उठाकर खाने का सामान लॉक डाउन का फायदा उठाकर महंगे दामो में बेच कर मालामाल हो रहा है।इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस गली मोहल्ले की खुली दुकानों को बंद कराया। पुलिस ने आवश्यक सेवा व मेडिकल दुकान को छोड़कर बाकी की सभी दुकानें को बंद कराया। पुलिस के लगातार सख्ती के बाद से दोपहर के बाद लोगों व वाहनों का आवागमन बहुत कम था। लेकिन शाम में 4 बजे के बाद खाने का सामान छुप छुप कर मुहल्ला में बेचा जा रहा है।